राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक विकास एवं सर्वोदय विकास का मूल बिंदु है

 जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे रहे, कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ. राजीव रतन सिंह डॉक्टर माया सिंह, डॉ जितेश कुमार सिंह, डॉ, विपिन कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का वह माध्यम है जिससे व्यक्ति को अपने एवं समाज को नई दिशा दी जा सकती है, जीतेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक विकास एवं सर्वोदय विकास का मूल बिंदु है, कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रामीण विकास एवं जन जागरूकता फैलाने का एक माध्यम है। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव रतन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवा के सर्वांगीण विकास का कार्यक्रम है तब तो त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से गांव तक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा की यही युवा देश को मेक इन इंडिया जैसे सपनों को साकार करेगा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माया सिंह ने कहा इस कार्यक्रम मैं बच्चे कौशल विकास पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कुछ सीखते हैं कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना आत्मनिर्भर बनने का एक सहायक माध्यम है। कार्यक्रम में रामजतन यादव अनुष्का, श्वेता पांडे सुशील मौर्य आदि लोग कार्यक्रम प्रस्तुत की तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेश कुमार सिंह ने किया

Related

जौनपुर 1020831955719515212

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item