श्रमदान करके स्वयंसेविकाओं ने बनायी रंगोली

 जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के 5वें दिन रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में काशीराम आवास कालोनी सिद्दीकपुर में जाकर श्रमदान किया। शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डा. मनोज पाण्डेय ने स्वयंसेवकों को मानसिक बीमारी जैसे तनाव, अनिद्रा, भय, चिंता तथा उसके प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं द्वारा रंगोली बनाकर सामाजिक संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज का भला कर सकता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र मालवीय एवं संचालन आशु सिंह ने किया। इस अवसर पर सुमित प्रजापति, प्राची सिंह, अरुण कुमार, आशुतोष, अंजेश, रूपेश, दीपक पाल, स्वेता अस्थाना, रितिका, पूजा, अंशिका पाल, शिवांगी, आयुषी आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1741271958586515504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item