विधानसभा चुनाव खत्म, दूसरे चुनाव का हुआ आगाज

जौनपुर।  विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय अब विधान परिषद सदस्य के चुनाव की तैयारी में लग गया है। विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए जिले में नामांकन 15 से 19 मार्च तक होगा। इसके लिए पूर्व में चुनाव तिथि जारी की गई थी, जिसमें नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुछ फार्म लिए गए थे, जो इस बार भी मान्य होंगे। पूर्व में ही जारी की गई नई तिथि के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान नौ अप्रैल तो मतगणना 12 अप्रैल को होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन यानि विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्देशित किया गया है कि उल्लिखित निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में जो भी नाम निर्देशन पत्र (फार्म) चार व पांच फरवरी को भरे गए होंगे, उन पर भी ऐसे अन्य नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जाएगा, जो 15 से 19 मार्च तक भरे जाएंगे। यह नामांकन फार्म जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में बने नामांकन कक्ष में किए जाएंगे। नाम निर्देशनों की जांच के लिए 21 मार्च, नामवापसी के लिए अंतिम तिथि 23 मार्च होगी। इसके बाद मतदान नौ अप्रैल व मतों की गणना 12 अप्रैल को होगी।

Related

जौनपुर 6589101880700257790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item