डूबने से मासूम बच्चे की मौत

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में मंगलवार को दोपहर घर के बाहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। परिजन की लापरवाही हादसे का कारण बनी। 

 उक्त गांव के उमेश गौतम के परिवार के अधिकतर लोग खेत में गेहूं की कटाई करने गए थे। उनकी पत्नी सीमा पड़ोस में आयोजित महिला समूह की मीटिग में भाग लेने गई थी। इसी दौरान खेलते हुए उमेश का डेढ़ वर्षीय पुत्र गणेश घर के बाहर लगे इंडिया मार्क हैंडपंप के बगल में बनाए गए पानी भरे गड्ढे में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। 
मीटिग समाप्त होने पर समूह से जुड़ा एक व्यक्ति हैंडपंप पर पानी पीने गया। गड्ढे में बच्चे का उतराया शव देखकर उसने शोर मचाया। मौके पर जुट गए ग्रामीण व स्वजन ने शव बाहर निकाला। रोती-रोती बेसुध हो जा रही सीमा होश में आने पर खुद को कोसते हुए कहा कि यदि वह समूह की मीटिग में न गई होती तो उनके बेटे की जान न जाती। मृत बच्चा उमेश-सीमा की चार संतानों में तीसरे नंबर का था। बता दें, हैंडपंप के बगल में ही गड्ढा खोदकर सोख्ता बनाया गया है। हैंडपंप की नाली का पानी उसी में इकट्ठा होता था। उस पर ढक्कन लगा होता तो हादसा न होता।

Related

जौनपुर 8543205883987374888

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item