सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने टीबी मरीजों को वितरित किया पौष्टिक आहार

 जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश विशेष अभियान के तहत गोद लिये गये टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के किट में मूंगफली, भूना चना, गुड़, सत्तू, गजक, कमप्लान आदि के साथ परिवार की महिलाओं के लिये सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सभी मरीजों को उपचार के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश तभी बन सकता है, जब आप अपने सेहत का ध्यान रखते हुए चिकित्सकों द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का सदैव पालन करेंगी। सुजाता जायसवाल व सरला माहेश्वरी ने रोगियों को बिना सुरक्षा चक्र तोड़े लगातार प्रतिदिन दवा लेने के लिये प्रेरित किया। प्रियंका पाण्डेय व रजनी साहू ने क्षय रोगियों तथा उपस्थित परिजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सह सचिव अर्चना सिंह ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य परम्पराओं का पालन करके टीबी जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है।

Related

news 8061670650749002805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item