युवा कांग्रेस के ‘यंग इण्डिया के बोल’ सीजन 2 का हुआ विमोचन

जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही, उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच और अवसर प्रदान कर रही है। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं परंतु सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छिपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा व बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही है। ऐसे में यह मंच देश के युवाओं की मुखर आवाज बनेगा। उन्होंने बताया कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट राहुल गांधी का है। प्रतियोगिता 4 स्तर पर आयोजित होगी। पहले विधानसभा, फिर जिला जिसके बाद प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी हमाम वहीद, शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, अली अंसारी, अजीब वहीद, मोकेश राजभर सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।