पोस्टमार्टम हाउस के सामने रेलिंगविहीन पुल से 25 फीट नीचे गिरी ट्रक

 जौनपुर। पचहटियां मार्ग पर बने पोस्टमार्टम हाउस के सामने बीती रात लगभग 8 बजे जौनपुर की तरफ से आ रही डीसीएम ट्रक 25 फीट पुल से नीचे की तरफ खाही में जा गिरी। ट्रक गिरने की आवाज सुनकर राहगीरों समेत अगल-बगल के काफी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से द्वारा ट्रक चालक को सकुशल बाहर निकाला हल्की चोटे आई है। वह बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गोपीनाथ तिवारी निवासी प्रतापगढ़ ने बताया कि कानपुर से तेल लादकर प्रतापगढ़ जा रहा था।

 वहीं पचहटिया पोस्टमार्टम हाउस के सामने रेलिंग विहीन पुल पर पहुंचा। चालक समझ में नहीं आया गाड़ी नीचे गिर गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एक 1 वर्ष से इस पुल पर रेलिंग टूट गई है। गहरी खाही देख दुर्घटनाओं का डर प्रतिदिन गुजरने वाले वाहन चालकों के मन में बना रहता है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते दुर्घटना होने की शंका लोगों में बनी रहती है। दर्जनों बार पत्र के माध्यम से समाचार भी अखबारों में छपा लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज बडा हादसा होने के बाद ट्रक चालक बाल-बाल बचा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस टूटे पुलिया पर शीघ्र ही रेलिंग दीवार बनाने की मांग किया जिससे आने वाले दिनों में ऐसे होने वाली दुर्घटना से लोग बच सके।

Related

news 3642265356004607889

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item