प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम से 1 पौधे अवश्य लगायें : नोडल अधिकारी

जौनपुर। प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवक प्रबन्धक विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ/नोडल अधिकारी  के0 रविन्द्र नायक  द्वारा सीहीपुर, पालपुर नेशनल हाइवे के किनारे बरगद का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में कुल लगभग 53 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य मिला है, जिसके क्रम में आज लगभग 37 लाख वृक्ष लगाये जा रहे है। 

जनपद में देखने को मिल रहा है कि आम जनता स्वयं इस अभियान का हिस्सा बन रही है इसके साथ ही सामाजिक संस्थाए, ग्राम प्रधान ईट भट्टा संघ, व्यापार संघ सहित अन्य संघठनों के लोग भी पौधरोपड़ कर रहे है। मा0 प्रमुख सचिव ने कहा कि जो भी पौधे लगाये जा रहे है, उसे लोग अपना समझकर संरक्षित करें। उन्होंने अपील की है कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा कम से कम 01 पौधे अवश्य लगायें और अपने आस-पास जितने भी वृक्ष है उन्हे बचाये, उन्होंने कहा कि पौधों से भावनात्मक लगाव होना अति आवश्यक है। इसके उपरांत प्रमुख सचिव जी के द्वारा सीहीपुर मियावाकी, विकास खण्ड बक्शा के हसरौली में रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यकम में हिस्सा लेते हुए चितवन का पौधा लगाया। 

Related

JAUNPUR 786647091853224472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item