18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थी समय से लगवा लें प्रीकाशनरी डोज : सीएमओ

 जौनपुर। कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाए जाने का निर्णय लिया है। शासन के निर्देशानुसार जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने प्रीकाशनरी डोज लगाना शुरू कर दिया है। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों से अपील की है कि जिन्हें दूसरी डोज लगे छह माह बीत चुके हैं, वह समय रहते प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रीकाशनरी डोज मुफ्त में लगाई जा रही है।

 डॉ0 नरेंद्र ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है। जनपद की जनसंख्या 54 लाख से अधिक है और जनपद में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जिसमें अभी तक 80.68 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें सभी आयुवर्ग में शत-प्रतिशत पहली डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 

18 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों में भी 95 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है। 12 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज 82 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। जनपद में टीकाकरण की स्थिति - अभी तक जनपद में 80,68,868 से ज्यादा टीके की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें से 40,95,957 से ज्यादा को पहली डोज, 39,08,532 से ज्यादा को दूसरी डोज तथा 64,379 से ज्यादा को प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 9,14,214 से अधिक डोज लग चुकी है जिसमें से 4,42,459 से ज्यादा को पहली डोज, 4,39,762 से ज्यादा को दूसरी डोज तथा 31,993 से ज्यादा को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है। 45 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को 13,98,261 से ज्यादा कुल डोज लगी है जिसमें से 6,92,531 से ज्यादा को पहली डोज तथा 7,05,731 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को 47,08,517 से ज्यादा डोज लग चुकी है जिसमें से 24,21,647 से ज्यादा को पहली डोज तथा 22,86,870 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है। 15 से 18 वर्ष की उम्र के लोगों को 6,08,936 से ज्यादा कुल डोज लगी है जिसमें से 3,16,967 से ज्यादा को पहली डोज तथा 2,91,969 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है। 12 से 15 वर्ष की उम्र के लोगों को 3,48,963 से ज्यादा कुल डोज लगी है जिसमें से 1,93,977 से ज्यादा को पहली डोज तथा 1,54,986 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है।

Related

news 612291564773623618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item