मिशन 35 करोड़ के तहत वैदिक मंत्रोंत्चार के साथ किया गया वृक्षारोपण

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में उत्तर प्रदेश सरकार के अब के सबसे बड़े वृक्षारोपण महाअभियान के तहत मंगलवार की सुबह  सामुदायिक भवन परिसर में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। गांव के पुरोहित अनिल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोंत्चार करके इस महाअभियान का शुभारंभ करवाया। वृक्षारोपण के पश्चात लोगों ने पौध संरक्षण की शपथ ली। ग्राम प्रधान ने सामुदायिक परिसर में विगत वर्ष के पौधों की सिंचाई में सहयोग करने के लिए गांव के ही संजय सरोज को 100 रुपये देकर पुरस्कृत किया। ग्राम प्रधान ने लोगों से कहा कि वृक्षारोपण की असल परीक्षा अप्रैल और मई महीने की भीषण गर्मी में होती है जब सिंचाई के अभाव में बेतहाशा पौधे सूखने लगते हैं। उन्होंने कहा कि  इस परिसर में विगत वर्षों में लगे 100 से अधिक पौधों को सिंचाई करके बचाया गया है। यह खुशी की बात है। वृक्षारोपण के पश्चात उसकी फोटो जिला कन्ट्रोल रूम को भेज दी गई है ।अब रोपित पौधों की जियो टैगिंग करवाई जायेगी। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान पति शैलेंद्र सिंह के अलावा ग्राम पंचायत की सदस्य  गीता उपाध्याय,उर्मिला सिंह, उर्मिला यादव, राजकुमारी सरोज पंचायत सहायक कनक सिंह, रोजगार सेवक संगीता देवी, मनरेगा मेट अनीता तिवारी तथा मनरेगा मजदूर ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे।

आपको बताते चलें कि जनपद जौनपुर में इस वर्ष 5312072 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 5 जुलाई को 3794600 तथा 6 जुलाई को 379550 पौधे तथा 7 जुलाई को 379550 पौधे तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को 759100 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण की प्रति घंटे सूचना देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पौधरोपण कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वृक्षारोपण का कार्य  अमृत वन , शक्ति वन,खाद्य वन, बाल वन तथा युवा वन आदि श्रेणियों में किया जा रहा है। पौधरोपण कार्य सांसद, विधायक, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। सभी कार्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं में आधे दिन पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है।

Related

डाक्टर 3933300838271235973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item