जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायल

 जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसबारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी डंडे बरसाए और पथराव किया। जिससे दो महिलाएं समेट तीन लोग घायल हो गए। घायल महिलाओं ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

मामला बांसबारी गांव का है। शिवबहादुर सिंह और उमेश सिंह के बीच जमीन का झगड़ा है। कुछ दिनों पहले नायब तहसीलदार और हलका लेखपाल ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया था। पीड़ित पक्ष उमेश सिंह की पुत्री अंबरिता सिंह के मुताबिक वह अपने हिस्से में बारजा बनवा रही थी। तभी शिवबहादुर पक्ष के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया और देखते ही देखते पिटाई शुरू कर दी। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। जब युवक किसी तरह बचकर अपने घर में भागा तो लोग घर पर पथराव करने लगे। जिससे दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हो गए। हमलावरों ने बारजा की दीवार भी धकेल कर गिरा दी। घायल महिलाओं ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कर्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related

crime 8293817166403103396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item