मन्दबुद्धि युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो करेंट से चली गयी जान

http://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_517.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के नयी आबादी स्थित सेण्ट थॉमस रोड के पास एक मन्दबुद्धि युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया जहां करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि क्षेत्र के कछरा गांव निवासी नीरज यादव पुत्र योगेन्द्र मन्दबुद्धि का बताया जा रहा है। वह नगर के नयी आबादी से गुजर रहा था कि तभी अचानक सेण्ट थॉमस रोड पर लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर उस पर चढ़ गया। ट्रांसफार्मर में प्रभावित करंेट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।