पूर्वांचल सावन महोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा कठपुतली मंचन

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित की गई पूर्वांचल सावन महोत्सव   में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में पपेट शो ,कजरी गीत प्रतियोगिता, सावन क्वीन अवार्ड, सावन किड्स अवार्ड ,आदि रहे। शिवपूजन झांकी ,गुड़िया -गुड्डा विवाह झांकी और परिसर में बनाया गया सावन का झूला और पपेट शो(कठपुतली मंचन) मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।  

पपेट शो(कठपुतली मंचन) करंजकला की बेसिक की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें विजय लक्ष्मी यादव ,कादंबरी कुशवाहा, अर्चना द्विवेदी ,भावना श्रीवास्तव, अपर्णा मौर्य ने मिलकर बाल- विवाह और दहेज प्रथा पर पपेट शो प्रस्तुत किया ।प्रतियोगिता में पपेट शो के ग्रुप को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ‌कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हाथ से बनाए गए आचार ,पापड़ ,बड़ी, राखी भी लगाया गया कुलपति मैम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमारी जो परंपरा विलुप्त होती जा रही है जैसे कठपुतली कला ,कजरी गीत गायन, गुड्डा -गुड़िया विवाह, आदि उसे आने वाली नई पीढ़ी को परिचित कराया जा सकता है‌ । 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, कार्यक्रम संरक्षक कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य रही। कार्यक्रम संयोजक व्यावहारिक मनोविज्ञान अध्ययन की प्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव जी रही।

शिक्षिका विजय लक्ष्मी यादव ने बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया डॉ गोरखनाथ पटेल  को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और धन्यवाद जिनके मार्गदर्शन में हमें पपेट शो करने का अवसर प्राप्त हुआ और हम लोगों ने मिलकर पपेट शो में प्रथम स्थान प्राप्त किया ‌। कार्यक्रम के अंत में सभी विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Related

health 7245187312358341025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item