श्री दुर्गा पूजा महासमिति के 44में नियंत्रण कक्ष का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। शहर के कोतवाली चौराहे पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के 44वें नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन करते हुये फीता काटकर किया। लगभग 7 सौ पूजन समिति की एकीकृत इकाई महासमिति का शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा को सम्पन्न कराने के लिये नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। तत्पश्चात् संरक्षक मण्डल सदस्यगण इन्द्रभान सिंह, निखिलेश सिंह आदि महासमिति के महत्व को बताया। साथ ही संरक्षकगण सोभनाथ आर्य, विनोद जायसवाल, चन्द्र प्रताप सोनी, विन्ध्याचल सिंह, श्रीकांत माहेश्वरी, संतोष सिंह व अतुल गोपाल मिश्रा ने शुभकामना व्यक्त किया।

कार्यक्रम के बीच में अपर मुख्य अधिकारी भू एवं राजस्व रजनीश राय ने निर्णायक मण्डल के सदस्यगण डा. जान्हवी श्रीवास्तव, अल्पना जायसवाल, कैलाश यादव, योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेक सिंह एवं अवनीन्द्र तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी ने सभी सदस्यों को नम्बरिंग करने की फाइल प्रदान किया। इसके बाद विशिष्ट सदस्य महेन्द्र देव विक्रम, शशांक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हबीब आलम ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं संचालन मनीष गुप्ता ने किया। वहीं महासचिव राहुल पाठक ने सभी का स्वागत किया जिसके बाद देश के जाने-माने गायक रविन्द्र सिंह ज्योति, मनोज सोनी कोमल व चिण्टू सरगम ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मोती लाल यादव, सुधीर साहू, विमल सिंह, सरदार तेजा सिंह, मनमोहन सिंह, डा. अंजना सिंह, अमित गुप्ता, डा. विजय रघुवंशी, राम प्रकाश यादव, गौरव श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, आनन्द अग्रहरि, अतुल प्रताप सिंह, रवि शर्मा, आलोक वैश्य, विष्णु गुप्ता, श्रीपाल यादव, निशित सिंह, चन्द्रशेखर गुप्ता, रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, राजन अग्रहरि, शैलेन्द्र मिश्रा, सुमित उपाध्याय, संदीप जायसवाल, अमरनाथ पाण्डेय, लालता सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 766057969994032514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item