प्राथमिक शिक्षक संघ बक्शा इकाई ने शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बक्शा ब्लाक इकाई ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बक्शा को अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि एमडीएम निर्माण में प्रधान द्वारा की गयी अनियमितताओं के संदर्भ में शिक्षकों को बलि का बकरा न बनाया जाय। शिक्षिकाओं द्वारा मानव सम्पदा पर मातृत्व अवकाश, बाल देखभाल अवकाश को निरस्त करते समय कार्य अपूर्ण होने का स्पष्ट कारण अंकित किया जाय जिससे वे उसका निस्तारण कर पुनः आनलाइन आवेदन कर सकें। 68500 तथा 60000 प्रथम-द्वितीय बैच के नियुक्त शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान अविलम्ब किया जाय। चयन वेतनमान की पत्रावलियां सामूहिक रूप से तैयार करवाकर निस्तारण हेतु जिले पर सामूहिक रूप में प्रस्तुत किया जाय जिससे शिक्षकों का शोषण न हो सके। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालयों तक अविलम्ब पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। महानिदेशक राज्य परियोजना उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के बाधित वेतन को तत्काल बहाल किया जाय। संघ के लेटर पैड का दुरूपयोग अन्य संगठनों द्वारा किये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर लाल साहब यादव, मनोज उपाध्याय, विजय यादव, श्याम लाल मौर्य सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 94569529225514873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item