मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रहेगा रूट डायवर्जन, जानिए किस मार्ग पर रहेगा आवागमन

 जौनपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0  योगी आदित्य नाथ का पुर्वांचल विश्वविद्यालय  / मेडिकल कालेज/ पचहटियॉ में आगमन/भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है । जिसके तहत पुलिस विभाग ने 9 सितम्बर  को सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेंगा। 


*1-* मछली शहर में  प्रयागराज / प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को मछलीशहर से मड़ियाहूं की रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा तथा पकड़ी तिराहे के पास यदि मछली शहर से कोई बड़ा वाहन बाहर आ जाता है तो उसे पकड़ी तिराहे से हाइवे पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा ।

*2-* सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ व शाहगंज की तरफ जाएंगे उनको बक्सा हाईवे पर ही सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रोका जाएगा। 

*3-* शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन शाहगंज के बॉर्डर पर ही रोके जाएंगे तथा छोटे वाहनों को कोइरीडिहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा । 

*4-* आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहन छोटा वाहन व बड़ा वाहन पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज से केराकत की ओर मोड़ दिया जाएगा ।

*5-* भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।


*कार्यक्रम में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं का रूट व्यवस्थापनः-*
         *(1)* जनपद शहर से जाने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन अपने स्थान से लखनऊ वाराणसी हाईवे में चढ़कर बसारथपुर मोढ़ से नीचे उतर कर झंझारपुल होकर पुर्वांचल विश्वविध्यालय से पहले बाये मुड़ कर पीछे होकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से आगे शाहगंज मार्ग पर मिलेंगे ।

     (*2*) कार्यकर्ताओं के जो वाहन गौराबादशाहपुर, केराकत की ओर से आएंगे वह सभी प्रसाद तिराहा से मुड़कर बरदह होते हुए कोरिया डीहा जाकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय आएंगे ।

*(3)* कार्यकर्ताओं की बसों को खड़े करने की व्यवस्था पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शाहगंज रोड की ओर लगे क्रॉस रोड बोर्ड के उस पार सड़क के किनारे व्यवस्थित रूप से खड़ी कराई जाएंगी

Related

जौनपुर 4867294759436177142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item