115 वर्षीय मतदान महारानी देवी को ए डी एम ने किया सम्मानित

 

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता को सम्मान करने की कड़ी में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी जो 366 जौनपुर विधानसभा की वरिष्ठ मतदाता है, को रासमण्डल स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर भारत निर्वाचन आयुक्त महोदय का पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

           इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए एवं बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन 1 अक्टूबर निश्चित किया गया है। इस दिन अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित करने के लिए निर्देशित किया है जो कि एक बहुत अच्छी पहल है, आगे उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मतदाताओं के बहुमूल्य अनुभवों से अन्य मतदाताओं विशेषकर युवाओं को जागरूक एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इसलिए वरिष्ठ मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग सदैव प्रयासरत है।
             इस अवसर पर स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा0 विमला सिंह आदि उपस्थित रही ।

Related

डाक्टर 980680322248047156

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item