अर्पण महोत्सव में नौनिहालों को पाठ सामग्री और छात्राओं को मिली साइकिल

जफराबाद। सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन का साक्षी कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत अर्पण महोत्सव का आयोजन छितौना गांव में  स्थित बाबू बैजनाथ प्रसाद शिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर हुवा।यह कार्यक्रम पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी के जन्म दिवस पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें जनपद जौनपुर के 15 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श,जांच व दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वनवासी समाज के प्रतिभाशाली हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्राओं  को साइकिल वितरण, नौनिहाल बालकों को पाठ सामग्री तथा महिलाओं को भोजन पात्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो राजीव अध्यक्ष विशाल भारत संस्थान ने कहा कि आज इस कार्यक्रम की महत्ता एवं सार्थकता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि यह कार्यक्रम भगवान राम के मित्रों यानी बनवासी समाज को समर्पित है। समाज का वंचित तबका जब तक विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ेगा सारे विकास छलावा हैं। वंचित समाज की खुशहाली ही श्रेष्ठ भारत की पहली सीढ़ी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने  अर्पण महोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अंत्योदय का स्वप्न जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार रूप देना चाहते हैं, इस गांव में प्रत्यक्ष होता दिखलाई पड़ रहा है। जन्मदिवस को अर्पण महोत्सव के रूप में मनाने के लिए दिनेश चौधरी को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि वनवासी समाज अद्भुत ऊर्जा से भरा पड़ा है। उपस्थित जनमानस का आह्वाहन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के लोग जो जमीन से जुड़े हैं वहीं भारत और दुनिया का भविष्य है ।आज जो जलवायु और पर्यावरण आदि का संकट खड़ा है उसका समाधान समाज के इन्हीं घटकों के पास है। अब समय आ गया है जब हर घर एक गाय हो और गौ आधारित हमारी कृषि व्यवस्था हो और वैसी ही हमारी जीवनशैली भी हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे प्रबंधक कुटीर संस्थान ने कहा कि हमारे पास ईश्वर की कृपा से धन बल बुद्धि जो कुछ ऐश्वर्य प्राप्त है जिनमे नही है उन्ही को उपलब्ध कराना ही समर्पण है और आज का अर्पण महोत्सव इसी समर्पण का उदाहरण है। कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर और दिब्येंदु मुखर्जी ने भी अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को सामाजिक और सांस्कृतिक क्रांति बताया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों की संख्या हजारों में रही। बड़ी सहभागिता  वनवासी समाज के लोगों की रही जिसमें महिलाओं की भी बड़ी संख्या थी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्म देव मिश्र पूर्व विधायक लीना तिवारी वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्र, अर्चना, सुभाष यादव, विनय सिंह जितेंद्र यादव सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित रहे। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने आगत जनों का स्वागत करते हुवे वंचित और पिछड़े समाज के लोगो की सेवा के लिए अपने परिवार के संकल्प को दोहराते हुवे कहा कि मेरा पूरा जीवन साधनहीन समाज को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्यामदत्त दुबे एवं महेंद्र यादव ने किया। समापन पर दलित और वंचित समाज के वनवासियों के साथ सहभोज का आयोजन हुवा।

Related

डाक्टर 7442619550879505419

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item