देश के प्रति समर्पित है राजपूत समाज: कृपाशंकर


जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में रविवार को राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जहां देश—विदेश में समाज को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवान्वित करने वाले 14 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि राजपूत समाज ने सदा देश और समाज के लिए कुर्बानियां दी है तथा आज भी ये समाज देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने कहा कि राजपूत सम्मान के लिए सभी को एक साथ जोड़कर चलना होगा तभी भारत देश फिर से विश्व गुरु बनेगा। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन से समाज में एकजुटता आती है। पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजपूत सेवा समिति को सिर्फ जौनपुर तक ही नहीं सीमित करें, बल्कि पूरे राष्ट्र में राजपूतों की पताका को फहराना है। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राधेश्याम सिंह, संचालन मनीष सिंह व आभार दिनेश सिंह ने जताया। इस अवसर पर तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

इन्हें किया गया सम्मानित
शौर्य के क्षेत्र में केराकत तहसील के भौरा निवासी बलिदानी संजय सिंह के पिता श्याम नारायण सिंह, समाजसेवा के क्षेत्र में शेरवां निवासी प्रशासनिक अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक बदलापुर खुर्द निवासी सत्यदेव सिंह, विधिवेत्ता के क्षेत्र में वासुदेव सिंह, चिकित्सा के क्षेत्र में अस्थि रोग विशेषज्ञ केजीएमयू के पूर्व कुलपति ओ.पी. सिंह, ब्यवसाय के क्षेत्र में राजकुमार सिंह, प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में अहमदपुर निवासी संजय सिंह, विज्ञान के क्षेत्र में चांदी गहना निवासी अशोक सिंह, नारी शशक्तिकरण के क्षेत्र में समाजसेविका सुनीता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी के क्षेत्र में ओईपीएस विशाल विक्रम सिंह, पत्रकारिता के क्षेत्र में राजकुमार सिंह, खेलकूद के क्षेत्र में राजेपुर निवासी समर बहादुर सिंह, लोक कला के क्षेत्र में भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति व कृषि के क्षेत्र में खेतासराय खुदौली निवासी राजकेशर सिंह को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

Related

डाक्टर 4269015575619983639

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item