टीचरों को ओपी जायसवाल ने पढ़ाया साइबर क्राइम से बचने का पाठ

 

जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में शनिवार को सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर के शिक्षक और शिक्षिकाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें सोशल मीडिया के उपयोग के साथ-साथ क्यूआर कोड, ई वॉलेट से होने वाले फ्रॉड व ए0टी0एम0 सम्बन्धित होने वाले फ्रॉड से बचाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।

 जिसमें सेंट पैट्रिक के सभी शिक्षक व शिक्षिका स्कूल की प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या मौजूद रहे। साइबर विशेषज्ञ ओमप्रकाश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवन भर की कमाई एक झटके में गंवाने वाले लोगों में यदि जागरूकता आ जाए तो लोग ठगी का शिकार न हो। साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामले और उससे निजात पाने के कई तरीके समय समय पर बताए जाते है। फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मित्रों से रुपये मांगने का धंधा इन दिनों काफी जोरों पर है। हनी ट्रैपिंग जैसे मामलो में लोगो को इस तरह के फ्रॉड के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अपने सोशल साइट्स का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें तथा पासवर्ड में कभी भी अपना मोबाइल नम्बर या जन्मतिथि नहीं रखें।

Related

जौनपुर 8445211015298244442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item