पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

 

जौनपुर।  लाइन बाजार थाने की पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है , आरोपियों के कब्जे से तीन मोटर साइकिल, आठ इंजन, भारी मात्रा में टंकी , पांच चेचिस समेत मोटर साइकिल के कई पार्ट बरामद हुआ है।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी मय हमराह के साथ चौरा माता मंदिर तिराहे पर आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन तीन व्यक्ति वन विहार की तरफ से आते दिखाई पड़े कि पुलिस बल द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वापस मुड़कर भागना चाहे तो हम पुलिस वालों द्वारा पकङने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों में से तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे जबकि तीन व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया। पकङे गये व्यक्तियों ने अपना नाम पंकज गौतम S/O यशवंत निवासी ग्राम चकन्थुआ थाना मड़ियाहूं , दीपक कुमार पुत्र रामकेश निवासी ग्राम अहमद बधवा थाना जफराबाद  व सुनील कुमार उर्फ सनी बिंद S/O राज कुमार बिंद निवासी खरगोनपुर थाना गद्दी थाना केराकत  बताया तथा पकङे गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इंद्रेश गौतम पुत्र दीनानाथ गौतम निवासी ग्राम बदउवा थाना मड़ियाहूं , भोनू बिंद S/O अज्ञात निवासी खरगसेनपुर थाना गद्दी थाना केराकत तथा चंदन यादव पुत्र फेकू यादव नि0 खीरी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर आप लोगों को देखकर भाग गये। पकङे गये व्यक्तियों ने बताया कि इंद्रेश गौतम गाड़ियां खरीदता है तथा खुद भी चोरी करके गाड़ियों के पार्ट अलग-अलग कर अपने गैराज से गाड़ियों के पार्ट बेचता है। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताए गए इंद्रेश गौतम के गैराज पर पहुंचे जहां पर थाना मड़ियाहूं के हेड कांस्टेबल कपिल व कांस्टेबल प्रदीप यादव भी आ गए। गैराज में द्वारा चेक किया गया तो पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागना चाहा जिसे पकङकर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विशाल गौतम S/O राजबहादुर निवासी रानी पट्टी थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर बताया। 

मौके पर बरामद पार्ट पुर्जे का निरीक्षण किया गया तो गैरेज से 08 अदद इंजन मोटर साइकिल व 26 टंकी मोटर साइकिल व 05 चेसिस मोटर साइकिल व 15 हैण्डिल मो0सा0 व 15 फ्रंट शाकर व 09 साइलेंसर मो0सा0 व 05 सीट मोटर साइकिल व मोटर साइकिल से सम्बन्धित कल पुर्जे बरामद हुये। 

 

Related

जौनपुर 1607048691885952881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item