बैंक शाखा प्रबंधक समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

 

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मकान के रजिस्ट्री का कागज रखकर बैंक से 45 लोन लेने के मामले में भाभी, भतीजे और बैंककर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

 जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र स्व. पूरन मल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद के पास घर का सारा काम—काज व आवश्यक दस्तावेज रहता था जिस पर परिजनों के हस्ताक्षर भी किए गए कागजात भी उनके पास थे। राजेंद्र प्रसाद की 20 जून 2020 को मृत्यु हो गई जिसे बाद सारा लेखा-जोखा व संबंधित दस्तावेज भाभी अनुराधा देवी के हाथ लग गया। 

अनुराधा देवी, भतीजा शिवम और भतीजा यशराज सांठ—गांठ करके यूको बैंक से मेरे बनाने वाली जमीन पर 45000 का लोन पास करा लिया जिसमें बैंककर्मी व शाखा प्रबंधक का भी हाथ था। कोतवाली पुलिस ने बैंककर्मी समेत अनुराधा, शिवम, यशराज के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 120बी के साथ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सरायपोख्ता अरविंद सिंह को सौंप दिया गया है।

Related

डाक्टर 428447347859455524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item