माँ जीवन की सबसे बड़ी मार्गदर्शक गुरु : स्वामी अंजनी नन्दन

जौनपुर। समाज सेविका की पुण्यतिथि पर समसपुर पनियरिया में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे साढ़े तीन  सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। आगंतुकों ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाला।


  हरिद्वार आश्रम से आए हुए राष्ट्रीय संत स्वामी अंजनी नंदन दास महाराज ने कहा कि जीवन की सबसे बड़ी गुरु पालनहार मार्गदर्शक माता होती है। उनकी कमी कभी पूरी नहीं होती है। उन्होंने समाज सेविका स्व: सुमित्रा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।


उन्होंने कहा कि सुमित्रा देवी महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा काम करती रही और समाज में जरूरतमंदों के लिए की मदद करती रही। मां के पालन का कर्ज की भरपाई कभी कोई पूरी नहीं कर सकता।  भाजपा नेता अजय सिंह खर्चू, रविंद्र सिंह दादा ने कहा कि सुमित्रा देवी हमेशा गरीब असहाय लोगों के लिए लड़ी हैं और न्याय दिलाने का काम किया है। अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकेशर पाल ने कहा मां की चरणों में सभी तीर्थ होते हैं और मा ही धरती की पहली भगवान होती है  । इस दौरान भाजपा नेता कवि जनार्दन अस्थाना, शरद सिंह, जितेंद्र सिंह, सुशील सिंह, दुर्गेश सिंह ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। स्व: सुमित्रा देवी प्रबंधक समर बहादुर यादव की पत्नी व भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन की माता थी । इस अवसर पर राष्ट्रीय संत स्वामी अंजनी नंदन दास महाराज व समरबहादुर यादव के हाथों साढे तीन  जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सुनील कुमार मम्मन ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर रामजस मिश्रा,  श्यामबाबू ,रामकशुन राजभर, चन्दन यादव, मिठाई यादव, रामाशंकर, रमेश यादव, जियालाल ,सौरभ सिंह, ईश्वरलाल ,अशोक यादव, प्रमोद यादव, उमाशंकर , डॉ अनिल, राजेश यादव ,  मौजूद रहे ।सभा का संचालन प्रशांत सिंह दीपक ने किया ।

Related

डाक्टर 515705595174159604

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item