गुदरी के लाल ने कर दिया कमाल

जौनपुर। आर्थिक रूप से कमजोर नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बरसठी क्षेत्र के हरद्वारी निवासी सुरेश पटेल को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने पूरी पढ़ाई तक आने वाले खर्च को वहन करते हुए एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने तक गोद लेने की घोषणा कर दिया। साथ ही सुरेश के घर पहुंचकर उनको सम्मानित भी किया। यह सूक्ष्म कार्यक्रम महासभा के संरक्षक छोटे लाल पटेल के नेतृत्व में सुरेश के पैतृक गांव हरद्वारी में हुआ।

इस दौरान पर श्री पटेल को माला पहनाते हुये अंगवस्त्रम, एक सीट कपड़ा, स्मृति चिन्ह भेंट करके हुये उनको तथा उनकी मां को सम्मानित किया गया। साथ ही 1 लाख 20 रूपया भी दिया गया जो सुरेश के खाते में भेजा गया तथा शेष नगद 10000 रूपया दिया गया। धन संग्रह में सबसे बड़ा योगदान डॉ. अशोक पटेल मछलीशहर का रहा। डॉ पटेल ने सुरेश के महीने के खर्च को खुद वहन करने की बात कही।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक पटेल, उपाध्यक्ष शेष नारायण पटेल, सालिक राम पटेल, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल, संरक्षक सदस्य अमृत लाल पटेल, फूलचंद पटेल, अमरजीत, सरिता देवी, डॉ अशोक पटेल, क्षेत्रीय अध्यापक सुभाष चंद वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शरद पटेल ने किया। वहीं सुरेश का ऐडमिशन डॉ सोनल पटेल शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में होने पर लोगों ने खुशी भी जाहिर किया।

Related

जौनपुर 8219418955366370412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item