अन्तरमहाविद्यालय क्रास कन्ट्री रेस में धावकों ने दिखाया दमखम

 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम घुरहूपुर में स्थित लालती कुमुदेश्वर  महिला महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित क्रास कन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने आये धावकों ने दस हजार मीटर दौड़ में अपना दम खम दिखाते हुए निर्धारित दूरी को दौड़ते हुए पूरी कर विजेता ट्राफी और प्रशस्ति पर अपनी दावेदारी पेश किया। क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता में पहुँचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने विजेता धावकों को जीत की ट्राफी देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में महिला और पुरुष धावकों की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, हड़िया पीजी कालेज प्रयागराज, समता पीजी कालेज सादात गाजीपुर, माँ दुर्गा गर्ल्स कॉलेज मूर्खा डोभी जौनपुर, राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ जौनपुर, लालती कुमुदेश्वर महिला महाविद्यालय की धावकों ने भाग लिया। वहीं पुरुष वर्ग में तिलकधारी पीजी कालेज जौनपुर, श्री गणेश राय पीजी कालेज कर्रा डोभी जौनपुर, पीजी कालेज गाजीपुर, राज कालेज जौनपुर, मतेश्वर सिंह पीजी कालेज जमालपुर, आदर्श ननकू राम महाविद्यालय रामगढ़ बरावा जौनपुर, लालती कुमुदेश्वर महिला महाविद्यालय, राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ जौनपुर, मां दुर्गा गर्ल्स कॉलेज मूर्खा डोभी जौनपुर के धावकों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में दस हजार मीटर दौड़ में तिलकधारी महाविद्यालय में धावक अरविन्द यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला धावकों में प्रियांशू कुमारी राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर ने 10 हजार मीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रास कन्ट्री रेस में विजेता खिलाड़ियों के स्थान का पर्यवेक्षण डॉ अच्छे लाल यादव व रामानन्द ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, डॉ दिनेश तिवारी, प्रमुख रामपुर राहुल सिंह, नगर पंचायत अधिकारी अनुपम सिंह, आशुतोष सिंह, अशोक दूबे, विजेंद्र तिवारी, आदर्श तिवारी, वृजेश तिवारी, संजय उपाध्याय,  विनोद तिवारी, नवीन सिंह, दयाशंकर सिंह, संजय उपाध्याय, विपिन तिवारी, रत्नेश तिवारी, मुन्ना सिंह, शेखर जी, सतीष पाठक, जिला पंचायत प्रतिनिधि पप्पू सरोज समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमुदेश्वर नाथ तिवारी एवं संचालन डॉ जीपी पाठक प्राचार्य शारदा पीजी कालेज बदलापुर ने किया।

Related

डाक्टर 5597762103452106458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item