नवजात बेसहारा बछिया के सहारा बने रवीन्द्र जी महाराज

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत तिलौरा स्थित राम जानकी मठ पर मंगलवार को किसी व्यक्ति ने नवजात बछिया को चुपके से लाकर छोड़ दिया। सम्भावना जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने नवजात बछिया की मां की मृत्यु के पश्चात इस दुधमुंही बछिया के पालन पोषण में कठिनाइयों को देखते हुए अपनी जिम्मेदारी से छुटकारा पाने के लिए ऐसा किया है।जब रवीन्द्र जी महाराज ने इस बछिया को देखा तो वह भूख से तड़प रही थी। उन्होंने इसके लिए निप्पल मंगाकर तत्काल दूध पिलाया और इस बछिया को अपना लिया।अधिक ठंड लगने के कारण बछिया की तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी सूचना प्राप्त होने पर वृहस्पतिवार को  राजकीय पशु चिकित्सालय मछलीशहर की ओर से पशुधन प्रसार अधिकारी अमित शर्मा और कुलदीप सिंह और विनय यादव ने आश्रम आकर बछिया इन्जेक्शन लगाकर दवा दी। रवीन्द्र जी महाराज ने बताया कि इस बछिया के पालन पोषण में उन्हें बामी,तिलौरा, अलापुर, कल्याणपुर सहित आस पास के गांवों के भक्तगणों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Related

डाक्टर 5698773657951115485

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item