मुर्दा को जिन्दा घोषित कर सरकारी धन का हो रहा बन्दरबांट

 मुफ्तीगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां सरकारी योजनाओं में निष्पक्षता और ईमानदारी की बात करती है, वहीं विभाग के अधिकारी सरकार को ही चूना लगाने पर तुले हैं। ताज़ा मामला धर्मापुर खण्ड के गोपालपुर ग्राम पंचायत का है जहां शिकायतकर्ता रविशंकर राय ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को दिए गए शिकायत पत्र में अपनी ग्राम पंचायत में गफ़्फूर नामक व्यक्ति के 15 वर्ष पूर्व मृत होने के बावजूद उसके नाम पर खेत के समतलीकरण का पैसा ग्राम प्रधान और सम्बंधित अधिकारी के डकार जाने की बात कही है।

रविशंकर राय नामक शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एक ही तालाब पर दो बार आईडी बनाकर ग्राम प्रधान और संजय श्रीवास्तव एडीओ आईएसबी ने भरपूर धन लूटा है। खेल मैदान की भी खानापूर्ति कर एक लाख इक्यासी हजार रुपये अवमुक्त करा लिये गये। मामले की शिथिलता के बाद जब प्रकरण मीडिया के संज्ञान में आया तो विभाग में हड़कंप मच गई। पूरे मामले पर खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर काशीनाथ सोनकर ने बताया कि हमने भौतिक सत्यापन कर जांच के लिए टीम बिठा दी है।

Related

JAUNPUR 6216563474508353500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item