राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में लगा रोजगार मेला

 

जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में केमिस्ट्री ऑनर्स के छात्रों को रोजगार उपलब्ध करने के लिये कॉलेज द्वारा जापान की कंपनी सकाटा इंक्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सोमवार को महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जय सिंह द्वारा किया गया। रोजगार प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि भूमिका ठाकुर एवं गिरीश लखानी ने बताया की जॉब के लिये कॉलेज के कुल 70 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिसमे से 25 को फाइनली जॉब दिया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ.योगेश कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी जॉब सीकर्स को एक गोल और एक स्किल पर फोकस करने का आग्रह किया जिससे सभी को आसानी से जॉब मिल सके और वे अपने पेशे में जल्दी ऊंचाईयां हासिल कर सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई दिया। उक्त अवसर पर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.महेंद्र उपाध्याय, डॉ.ओम प्रकाश यादव, डॉ.जलज गुप्ता, डॉ.बृजेश प्रताप सिंह, डॉ.मनोज सिंह सहित महाविद्यालय के छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6992099722887105531

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item