ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन, गुब्बारे के माध्यम से भेजा मांग पत्र

जौनपुर। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के प्रति सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए अनूठा प्रयास किया । बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने अपना तीन सूत्रीय मांग पत्र गुब्बारे के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास भेजा।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद शाखा  के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर गुब्बारे के गुच्छे में मांग पत्र को लटकाकर  प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा। 

मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली एवं सफाई कर्मचारियों को सेवा नियमावली बनाए जाने एवं प्रमोशन के अवसर दिए जाने की मांग सम्मिलित थी। सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर तिराहा पर एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुब्बारे के दो गुच्छों को आसमान में छोड़ा।

 संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी एंव जिला मंत्री शिवकुमार यादव ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों को पूरा कर देना चाहिए सेवा नियमावली बनाए जाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है, 14 वर्ष की सेवा के बाद भी हमको पदोन्नति का अवसर नहीं मिल रहा है सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है। यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वर्ष 2024 के चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जुलूस के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री श्री अश्वनी सिंह एवं ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जौनपुर के जिला अध्यक्ष श्री सुजीत सिंह ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर देना चाहिए। इनकी मांगे जायज है। सरकार को मांगों को पूर्ण करके प्रदेश के 1 लाख सफाई कर्मचारियों को भी अपने साथ जोड़ना चाहिए। 

जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल भारती वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज यादव एवं अशोक गौतम में संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर बुढ़ापे की लाठी को सरकार को वापस कर देना चाहिए। 

इस अवसर पर श्रीमती अंजू,श्रीमती रीता गौतम, श्रीमती बिंदु पाल, श्रीमती इंदु देवी, प्रमिला गुप्ता, सुनीता मौर्य,समरनाथ यादव, सर्वेश मौर्य, अनिल कुमार यादव सुनील राव, रामअजोर नागर, पृथ्वीपाल विश्वकर्मा, रमापति यादव, बी के शर्मा, जितेंद्र सिंह,राजेश गुप्ता अरविंद यादव, मदनचंद यादव,संघप्रिय बौद्ध, रामसमुझ यादव, संतोष राय, अतुल सिंह, प्रीतम यादव, बाबुलनाथ तिवारी, जयराम चौरसिया, छोटेलाल यादव,रविंद्र प्रताप, रविंद्र कुमार  संजय गौतम, अजय कुमार सिंह, नीलकमल यादव, संजय यादव, उमेशचन्द, श्रीनाथ, दिवाकर गौतम, जगदीशचंद, विनोद सक्सेना, राजपति गौतम, राज बहादुर यादव, छेदीलाल, विनोद यादव, राजेंद्र प्रसाद गौतम, रामचरण पाल, शिमला देवी, उर्मिला चौहान, गीता देवी, मंजू सरोज, अनीता यादव, शशिकला यादव, मीना प्रजापति, आदि पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

         

Related

जौनपुर 8131461963086576369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item