राम घाट पहुंचने पर बारातियों का हुआ जोरदार स्वागत

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली गयी जिसमें आकर्षण झांकी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही। बारात में शामिल बैंड, बाजा, बग्घी, घोड़े, भूत, पिशाच, प्रेत की वेशभूषा धारण कर आगे बाराती चल रहे थे।

 वहीं पीछे बैल पर सवार, शमशान की भस्म शरीर में लगाए, मृगछाल लपेटे, गले में सर्पमाला, दुलहा बने त्रिपुरारी नज़र आए। बारात में नाचते—गाते महादेव जी की जयजय कार गाते भूत, प्रेत, पिसाचगण समेत हजारोंं की संख्या में लोग चौकियां धाम मन्दिर से बडागर चौराहे, विशेषरपुर होते हुए राम घाट पहुंचे। जगह—जगह बारातियों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। बारात राम घाट पहुंचने पर मुख्य आयोजक गिरीश मौर्या अपने सहयोगी दल के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किये। बारात का आयोजन बाबा बालक दास एवं राजकुमार साहू ने किया।

 इस अवसर पर आशीष साहू, काशीनाथ, मोनी पंडा, राहुल मोदनवाल, रितेश साहू, प्रवीन पंडा, अनिल साहू, शुभम गिरी, कपिल यादव, गोतम सोनकर, हर्ष साहू, हिमांशु माली, अतुल साहू, रोहित मोदनवाल, शुभम माली, शिवा सोनकर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 1789800189193619774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item