मानस सेवा समिति ने किया 8 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन

पराऊगंज, जौनपुर। ह्रदय में अगर भगवान का स्थान हो जाय तो हर्ट अटैक जीवन भर नहीं हो सकता है। उक्त बातें पराऊगंज बाजार स्थित मानस सेवा समिति द्वारा आयोजित 8 दिवसीय श्रीराम कथा के प्रथम दिवस मानस मर्मज्ञ प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी ने कही। उन्होंने कीर्तन एवं सुमिरन तथा सुन्दर को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान का रूप जलाशय की तरह है। मनुष्य को अपनी आंखे मछली की तरह रखना चाहिए, ताकि भगवान के जलाशय में मछली की तरह निवास कर सके। सुंदर कांड की उपायदेयता का बोध कराते हुए बताया कि नारी सशक्तिकरण भारतीय संस्कृति में सदियों से चली आ रही है जिसके नाते प्राण से भी ज्यादा प्यारा होने पर भी माता कैकेयी ने राम को वन भेजा तथा बाली एवं लंकापति रावण ने नारी का हरण करने पर श्रीराम ने मर्यादा का पालन करते हुए उनका वध किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश गवर्नमेंट के दांत खट्टे कर तलवार की नोक को चुराते हुए झांसी की रानी शौर्य गति को प्राप्त हुई। ऐसे होती हैं हमारी भारतीय नारी। कथा के आयोजक राधेश्याम गुप्ता ने मंचस्थ व्यास पीठ का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीभूषण मिश्र, राम सुमेर मिश्र, भैया लाल शुक्ल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वंश गोपाल सिंह, हरीनाथ तिवारी, नितिन सिंह, भाजपा नेता कृष्ण प्रताप दुबे, सुभाष सिंह, पवन चौबे, सतीश गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6294396700858150211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item