युवक की हत्या के बाद मुर्दे को लूटकर की थी दारू पार्टी

लखनऊ। हरदोई के पाली थाना इलाके में 25 वर्षीय युवक के ब्लाइंड मर्डर की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है स्वाट टीम के साथ एसओजी,सर्विलांस के साथ पाली पुलिस टीम के द्वारा इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।दरअसल इन लोगों ने शराब के ठेके पर विवाद के बाद युवक का फोन छीन लिया था रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी और हत्या के बाद 520 रुपये मृतक की जेब से निकाल लिए थे उसी से फिर दारू पार्टी की थी।इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एसपी ने टीम को 10 हजार का पुरस्कार भी दिया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया 1 मार्च को सुमित कुमार निवासी ग्राम किलकिली थाना पाली सफाई कार्य करने के लिए सुहागपुर कोतवाली शाहाबाद गया था किंतु वापस घर नहीं आया 7 मार्च को सुमित का शव थाना पचदेवरा क्षेत्र के उमरिया कला के निकट गर्रा नदी में मिला था।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था जिससे स्पष्ट हो गया था कि उसकी हत्या की गई है।इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पाली में अज्ञात के विरुद्ध 302 का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।एसपी ने इस सनसनीखेज खुलासे के लिए टीमों को लगाया था।पुलिस ने मृतक सुमित का मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर लगाया जिससे पता चला इस फोन का प्रयोग थाना क्षेत्र पचदेवरा के बालस्टर द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच विवेचना के प्रकाश में आए बालस्टर की गिरफ्तारी हेतु लगाई गई तो बालस्टर अपने घर पर मौजूद मिला जिसको पुलिस के द्वारा वहां से गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन मिला और पुलिस द्वारा पकड़े गए फोन के बारे में जब बात की गई तो उसने बताया कि 1 मार्च की शाम को बालस्टर और सर्वेश निवासी पिपरिया पचदेवरा गांव में ही शराब ठेके पर शराब पी रहे थे जहां मृतक सुमित भी शराब पी रहा था।शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज मारपीट हो गई जिसके उपरांत ब्लास्टर सुमित की साइकिल लेकर गांव के ही रामवीर के घर आ गया जहां सुमित अपनी साइकिल लेने पहुंचा तो बालस्टर ने सुमित का मोबाइल छीन लिया।इसके बाद तीनों ने मिलकर सुमित की हत्या की योजना बनाई और उसे खेत पर ले गए जहां खेत मे जानवर बचाने के लिए लगाई गई रस्सी से तीनों ने सुमित का गला कस दिया जिससे उसकी मौत हो गयी इसके बाद उसके जेब से 520 रुपये निकाल कर शव गायब करने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया।मृतक की जेब से निकाले गए पैसे से इन लोगों ने दारू भी पी और दूसरे दिन बालस्टर द्वारा मृतक सुमित की साइकिल किलकिली के निकट झाड़ियों में फेंक दी गयी।एसपी ने बताया कि मामले में अब अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।


Related

डाक्टर 3747826392530157065

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item