कुदरत के कहर से बरबाद हुए किसानों को सरकार शीघ्र दे राहत: जगदीश राय

जौनपुर। आंधी पानी और ओला से बरबाद हुई फसलों का सरकार आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द मुहैया कराये जिससे किसानों का आशू पोछा जा सके। यह मांग जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट जगदीश नारायण राय ने की है। उन्होने कहा कि किसान अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई और हाड़तोड़ मेहनत करके फसल उगायी थी लेकिन जब कटाई का समय आया तो कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि खेतो में खड़ी फसल चौपट हो गयी। 

श्री राय ने कहा कि पूर्वांचल की आधे से अधिक आबादी खेती किसानी पर ही निर्भर है। किसान खेतो में खून पसीना बहाकर पूरे वर्ष भर खाने के लिए अन्न उगाता है। इस अन्न के सहारे अन्नदाता अपने बाल बच्चो की पढ़ाई लिखाई,दवाई व शादी विवाह करते है। लेकिन इस वर्ष गेंहू,सरसों, चना मटर, सब्जी और फल तैयार होने के कगार पर था तभी आसमान से गिरे ओले और आंधी पानी ने फसलों को बरबाद कर दिया। जिसके कारण खेती पर निर्भर लोगो को खाने के लाले पड़ गया है। सरकार जल्द से जल्द किसानों  का  आशू पोछने का काम करे । हमारी सरकार से मांग है कि अतिशीघ्र किसानों की चौपट हुई फसलों का आकल कराकर उन्हे उचित मुआवजा दिया जाय। 


Related

जौनपुर 3259088124284388352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item