बीएसए के नेतृत्व में निकली गई स्कूल चलो अभियान रैली

जौनपुर। इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली विकास क्षेत्र सिरकोनी जनपद में नमांकन महा अभियान एवं  स्कूल चलो रैली के प्रथम चरण के कार्यक्रम में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में स्कूल चलो रैली आयोजित की गई। विद्यालय में स्कूल चलो रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं रैली में आगे - आगे चल रहे थे।  रैली विद्यालय से सेवित मजरा चकताली में आयोजित की गई । गांव में बैठकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वयं आज अपने हाथो से 10 छात्रों का नामांकन किया तथा उन्होंने सभी गांव वासियों से शत प्रतिशत नामांकन कराने का आवाहन भी किया।

 रैली में बेसिक शिक्षा अधिकारी  के साथ साथ एमडीएम समन्वयक अरुण कुमार मौर्य, एसआरजी अखिलेश सिंह, अजय मौर्य, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य अंजू पाठक जी, सिरकोनी ब्लॉक के समस्त एआरपी दरोगा सिंह, अशोक राजभर, सुनील सिंह, संजय सिंह, पंकज यादव, प्रधानाध्यापिका उषा सिंह, एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी, ग्राम प्रधान पति सर्विंद यादव, चकताली का समस्त स्टाफ रोली अस्थाना, रंजना तिवारी, पूनम राव, आरती यादव, राय साहब यादव, कमलेश यादव तथा बहुत से गांव के अभिभावक एवम् बच्चे उपस्थित रहे।

      द्वितीय चरण के कार्यक्रम में रैली पुनः वापस विद्यालय में आकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती  की प्रतिमा पर पुष्प दीप अर्पित कर किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवम् स्वागत गीत तथा हूला हूप डांस प्रस्तु प्रस्तुत किया गया। 
कुछ छात्रों ने संस्कृत के श्लोक भी सुनाए। प्रधानध्यापिका उषा सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों के समक्ष विद्यालय की प्रगति प्रस्तुत की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में अपने उद्बोधन में सभी अभिभावको का आवाहन किया की सब लोग नामांकन अभियान में सहयोग करे। विद्यालय के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए सर ने कहा की अध्यापक जो भी करते है उसकी झलक उनके छात्रों में दिखती है। चकताली विद्यालय के छात्र जो हूला हूप डांस प्रस्तुत करते है उसमे उनका आत्म विश्वास सराहनीय है और यह आत्म विश्वास आप शिक्षको के द्वारा ही लाया गया है। 
बीएसए  ने यह भी कहा की यहां के छात्रों का कांफिडेंस लेवल देखकर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की यह विद्यालय अति शीघ्र ही निपुण विद्यालय घोषित होगा।     आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने लगभग एक स्वर में यह बात कही की जनपद जौनपुर का पहला निपुण विद्यालय चकताली ही होगा। 
अंजू पाठक  ने कहा की यहां की अध्यापिकाएं छात्रों के साथ बहुत मेहनत करती है, इस संदर्भ में उन्होंने शिप्रा सिंह की टेक्निक विधा का भी जिक्र किया की शिप्रा हमेशा नए नए नवाचारों के द्वारा छात्रों को सिखाती रहती है। अरुण मौर्य  के निवेदन पर गांव के अभिभावक एवम् शिक्षक  राय साहब यादव ने बच्चों को तिथि भोज का निमंत्रण दिया जो अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जाएगा। उपस्थित एसआरजी अखिलेश सिंह जी एवम अजय मौर्य  ने विद्यालय के अध्यापकों एवम  छात्रों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा किया।  आज के कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रधानाध्यापिका उषा सिंह तथा आभार  ग्राम प्रधान पति सरविंद कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा सिंह तथा रंजना तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
         आज के स्कूल चलो रैली एवम् नामांकन महा अभियान कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल , अंजू पाठक , अरुण कुमार मौर्य , अखिलेश सिंह,  अजय मौर्य, एआरपी सिरकोनी दरोगा सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह, पंकज यादव, अशोक राजभर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री राकेश पांडेय, संघटन के पदाधिकारी पवन सिंह, शेखर श्रीवास्तव, घनश्याम मौर्य, राम कृष्ण विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान पति सरविंद यादव, गांव के गणमान्य अभिभावक राय साहब यादव, संजय यादव, कमलेश यादव, एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी, समस्त स्टाप रंजना तिवारी, रोली अस्थाना, पूनम राव, आरती यादव, रसोइया मीना गौड़, इंदा देवी, सुनीता यादव तथा एसएमसी सदस्य उषा, सुनीता, अनीता, रेशमा, दीपांजलि, शुभवती, रीना, गोरेलाल, सूर्यमान, भुवाल, प्रेम शीला, दीपक, साधना, चंदा, काजल, शकुंतला इत्यादि बहुत से गणमान्य अभिभावक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार - चांद लगाएं।

Related

जौनपुर 7000712757158817394

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item