शाहगंज में चुनाव प्रचार में निकले विधायक को बीजेपी कार्यकर्ता ने सुनाई खरीखोटी, आप भी सुनिए

जौनपुर। नगर पालिका परिषद शाहगंज से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष गीता जायसवाल के राह में इस बार कदम कदम पर रोड़ा है। इस गतिरोध का आरोप लग रहा है उनके पति प्रदीप जायसवाल पर। पिछले कार्यकाल से नाखुश दर्जनों कर्मठ कार्यकर्ताओं ने इस बार बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ विगुल बजा दिया है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते चुनाव प्रचार की कमान सम्भाले शाहगंज के विधायक रमेश सिंह की भी प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी है।
चुनाव प्रचार पर निकले विधायक से एक कार्यकर्ता ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली। उसने विधायक से साफ कहा कि भाजपा,मोदी ,योगी और आप मेरे रोम रोम में बसते है लेकिन भ्रष्ट प्रत्याशी का समर्थन मैं और मेरा परिवार नही करेगा। यह वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उसने विधायक से क्या कहा आप खुद सुन लिजिए।