जन चौपाल लगाकर डीएम में सुनीं जनसमस्याएं, दिया निर्देश

 

जौनपुर। शासन की मंशानुरुप जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में विकास खंड सिकरारा के ग्राम पंचायत मीरगंज में जन चौपाल का आयोजन हुआ जहां चौपाल में ग्राम सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 105 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, 25 को विधवा और 16 को दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है। 378 राशन कार्ड धारक राशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लोगों का नाम छूट गया है, उनका नाम दर्ज कराते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही सम्पूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए लाभ दिलाये। जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया की गांव में वरासत की कोई पेंडेंसी न रहें। साथ में गांव के सभी भूमि सम्बन्धी विवाद को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हैंडपंपों को जल्द से जल्द रिबोर करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने जन चौपाल में एक्सईएन विद्युत, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारियों को अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण देने के साथ 01 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जन चौपाल का आयोजन किया जाये और अधिक से अधिक आमजनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शासन द्वारा चलाई गयी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरुक किया जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6324898177326613890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item