उत्कृष्ट करने वाले एचबीई एवं पायलट को मिला प्रशस्ति पत्र

 जौनपुर। 108 एम्बुलेंस ईमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के पायलट और हेल्प डेस्क को उत्कृष्ट कार्य करने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र और डॉ नीरज कुमार ने सीएमओ कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बता दतें कि एम्बुलेंस 108 और 102 के पायलटों में प्रतिमाह की भांति एम्बुलेंस के अच्छे से रख—रखाव और एम्बुलेंस को अच्छी माइलेज निकालने के मामले में उत्तम पायलटों को चुना गया। इसमें से 3 पायलट विकास यादव, राजेश पटेल और प्रमोद कुशवाहा चुने गये। लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के मामले में हेलडेक्स जूही मौर्या को चुना गया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर 108 राहुल सिंह, ईएमई मनीष सिंह सहित अन्य ईएमटी पायलट मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6327906434067471677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item