तेज तपिश में प्यास ही नहीं भूख से भी व्याकुल हैं परिन्दे

जौनपुर। बुधवार को तेज धूप के साथ- साथ लू चलती रही जिससे सड़कों और ग्रामीण इलाकों में सुबह 10 बजे से ही धूल उड़ती देखी गई। इंसानों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आये। पक्षी चोच बाये हाफ रहे थे।

भीषण गर्मी से जहां पानी की कमी के चलते पशु पक्षी आबादी की ओर रुख करते हैं। पक्षियों के साथ एक समस्या यह भी देखने को मिलती है कि उन्हें भीषण गर्मी के चलते भोजन की कमी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 
चूंकि इस समय खेत और खलिहान में किसी फसल की मड़ाई चल नहीं रही है जिस कारण उन्हें अनाज बिखरे नहीं मिलते हैं। दूसरी समस्या यह है कि इस समय गर्मी के चलते जमीन में नमी बहुत कम हो गई है। चूंकि नमी वाली जमीन में ही कीड़े मकोड़े फलते फूलते हैं । जमीन में नमी न होने के कारण इनकी संख्या भी बहुत घट गई है।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के पक्षियों के मामले में रुचि रखने वाले चन्दन सिंह कहते हैं कि हमें अपने घरों के आस-पास तथा छायादार स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी तो रखना ही चाहिए साथ -साथ अनाज भी बिखेर देने  चाहिए क्योंकि पक्षी प्यास के साथ- साथ भूख से भी व्याकुल चल रहे हैं।

Related

जौनपुर 3248662450511200980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item