जमकर बिकी मिठाईयां, दुकानदारो ने ऑन पेमेंट सुविधा को रखा बंद

जौनपुर। रक्षा बंधन पर्व पर मिठाई की दुकानों पर सीसी तड़क रही है। दुकानदार जमकर मिठाईयां तो बेच रहे है लेकिन ग्राहको से ऑन लाइन पेमेंट लेना बंद कर दिया है। जब कोई ग्राहक ऑन लाइन पैसा देना चाह रहा तो दुकानदार ने साफ कहा कि आज यह सुविधा उपलब्ध नही है। कईयों के पास कैश पैसा न होने के कारण ग्राहक और दुकानदार के बीच जमकर किचाहिन भी हुई। 

गुरूवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक राखी बांधने का मुहुर्त है। ऐसे में बहने भाईयों को राखी बांधने की पूरी तैयारी, खदीदारी बुधवार को करने बाजारों में निकल पड़ी। सबसे अधिक भीड़ राखी और मिठाई की दुकानों पर दिखाई दी। हर  दुकान पर प्रतिदिन के औसत से सौ गुना ग्राहको भीड़ दिखाई पड़ी। नामी गिरामी दुकानों पर यह संख्या सौ गुना पार कर गयी। भीड़ का फायदा उठाने व इनकम टैक्स कम दिखाने के चक्कर में मिठाई के दुकानदारो ने ऑन लाइन पेमेंट लेना बंद कर दिया। दुकानों से स्कैनर हटा दिया है। ग्राहक ऑन लाइन पेमेंट करने के लिए दुकानदारो से विनती भी किया इसके बाद भी दुकानदार ने साफ कहा कि आज यह सुविधा हमारे यहां उपलब्ध नही है। ऐसे ही नजारा दिखा डीएम आफिस के ठीक सामने स्थित अनिल जलपान की दुकान पर यहां पर मिठाई खरीदने वाले ग्राहको का  सुबह से लगा हुआ है। करीब चार बजे दर्जनो ग्राहक मिठाईयां खरीद रहे थे जिसमें आधे से अधिक ग्राहक ऑन लाइन पेमेंट करने को कहा तो काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने साफ कहा कि आज यह सुविधा उपलब्ध नही है। इसी बीच एक शख्स ने काउंटर के पास रखे गये स्कैनर से पेमेंट किया तो दुकान का एक कर्मचारी तत्काल स्कैनर हटा दिया। उसके बाद कई ग्राहक कैश पैसा न होने के कारण ऑन लाइन पेमेंट करने के लिए कहा तो दुकानदार से साफ मना कर दिया। जब यह हाल डीएम आफिस के ठीक सामने का है तो अन्य जगहो की क्या हालत होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है। 

यदि जिम्मेदार विभाग पूरी इमानदारी से जांच पड़ताल करें तो आज के ही दिन लाखो रूपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आ जायेगा।  


Related

जौनपुर 1204111056785830569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item