शीतला चौकियां धाम के तालाब में मर रहीं मछलियां

 
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के बगल स्थित तालाब में गुरुवार की सुबह मछलियां मरी अवस्था में पाए जाने से हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि तालाब का पानी दूषित होने से मछलियां मर रही हैं। मरी मछलियों से आने वाली दुर्गंध से तालाब में स्नान करने जाने वाले दर्शनार्थी भी नहीं जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लाखों रुपए की लागत से तालाब के पानी को शुद्ध करने के लिए लगने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है जिसके अंतर्गत तालाब के पानी को शुद्ध करने के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य होना था जो अभी तक अधूरा ठप पड़ा हुआ है।

इधर तालाब के दूषित पानी से गुरुवार सुबह मछलियां मृत अवस्था में तालाब के पानी में पड़ी रहीं। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी द्वारा मरी सैकड़ों मछलियों को पानी से बाहर निकालकर साफ़ किया गया। लोगों ने आशंका जताई कि बदलते मौसम पानी के गर्म तापमान दूषित पानी में ऑक्सीजन लेबल कम हो जाने से मछलियां मर रही हैं। मछलियों के मरने की ख़बर लगते ही आस—पास भारी संख्या में लोग जुटे रहे। तालाब में दूषित पानी से मरी मछलियां से दुर्गंध उठती रहीं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि शीघ्र ही वाटर फिल्टर प्लांट चालू किया जाय जिससे तालाब का पानी स्वच्छ साफ़ बना रहे।

Related

जौनपुर 8982211614327847777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item