गैरहाजिर 89 शिक्षकों पर हुई कार्यवाही, 3 शिक्षक निलम्बित

जौनपुर।  जनपद मे कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक को मिलाकर जनपदीय टास्कफोर्स का गठन कर विकास खण्ड- बदलापुर 40 विद्यालय, महराजगंज 3 विद्यालय एवं मुंगराबादशाहपुर 2 विद्यालय)मे अवस्थित उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, मे अभियान चलाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- विद्यालय मे शुद्ध पेयजल, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक उपस्थिति, छात्र नामांकन, विद्यालय निपुण कार्ययोजना आदि की प्रगति का निरीक्षण किया गया। 

 गठित जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा कुल 45 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमे 01 प्रधानाध्यापक, 58 सहायक अध्यापक, 14 शिक्षामित्र, 08 अनुदेशक व 1 परिचारक अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय मे अनुपस्थित कमियों के कारण 01 प्रधानाध्यापक व 2 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा जाँच अधिकारी की जाँच रिपोर्ट के आधार  रमाशंकर सरोज, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय दयालपुर, वि0क्षे0-बदलापुर, जौनपुर व  धर्मप्रकाश यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय हिम्मतपुर, वि0क्षे0-बदलापुर, जौनपुर को निलम्बित कर दिया गया एवं अन्य अनुपस्थित पाए गये। सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/परिचारक का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये प्राप्त कमियों के सम्बंध मे स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर के समक्ष उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा-डी0बी0टी0, आगामी नैट परीक्षा की तैयारी पूर्ण करनें एवं स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय टास्क फोर्स के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा निम्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय डढ़िया, वि0क्षे0- बदलापुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय बन्द पाया गया। विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यालय मे कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलम्बित कर दिया गया, साथ ही साथ विद्यालय मे कार्यरत अन्य समस्त सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय बनगाँव पट्टी, वि0क्षे0- बदलापुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापिका रीना यादव, सहायक अध्यापिका सुधा यादव, एवं शिक्षामित्र सावित्री देवी बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पायी गयी। सहायक अध्यापक संजय कुमार यादव निरीक्षण के दौरान पूर्वान्ह 08:15 पर विद्यालय पर उपस्थित हुए। विद्यालय विलम्ब से अनुपस्थित होने के सम्बंध मे सहायक अध्यापक संजय कुमार यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 85 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 02 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति अत्यंत दयनीय पायी गयी। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 102 छात्रों के सापेक्ष 87 छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ था। विद्यालय को शासन द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रुपए के सापेक्ष सम्पूर्ण धनराशि विद्यालय द्वारा उपभोग की हुई प्राप्त हुई, परन्तु विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उपभोग धनराशि के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका, बिल-बाउचर रसीद आदि अवलोकित नहीं करायी जा सकी। विद्यालय प्रांगण गंदा पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे प्राप्त अनियमितता, अभिलेखों के रख-रखाव व विद्यालय का भौतिक पर्यावरण शिक्षण अनुकूल न पाये जाने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक व अनुपस्थित सहायक अध्यापकों तथा शिक्षामित्र का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया गया कि निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को 07 दिवस मे पूर्ण कर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें। साथ ही साथ समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि “सर्व शिक्षा अभियान" के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर "समुदाय आधारित पद्धति" का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा- विद्यालय प्रबंध समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे छात्र नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- डी0बी0टी0, नैट की तैयारी आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग करें। प्राथमिक विद्यालय सिन्धी लस्कर, वि0क्षे0- बदलापुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक प्रेमचन्द गुप्ता दिनांक 08.09.2023 से दिनांक 09.09.2023 तक आकस्मिक अवकाश पर थे। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 81 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 26 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये । विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों के सापेक्ष छात्र नामांकन अत्यन्त कम पाया गया। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पायी गयी, जिससे परिलक्षित होता है कि विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक/शिक्षामित्र द्वारा विभागीय आदेशों व विहित प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप शैक्षणिक कार्य नहीं किया जा रहा है। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 133 छात्रों के सापेक्ष 126 छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ था। विद्यालय को शासन द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रुपए के सापेक्ष सम्पूर्ण उपभोग धनराशि की आय-व्यय पंजिका, बिल-बाउचर रसीद व स्टाक पंजिका आदि अवलोकित नहीं करायी जा सकी। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत कर निर्देशित किया गया कि निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को 07 दिवस मे पूर्ण कर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें साथ ही साथ समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि “सर्व शिक्षा अभियान" के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर "समुदाय आधारित पद्धति" का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा- विद्यालय प्रबंध समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे छात्र नामांकन , उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- डी0बी0टी0, नैट की तैयारी आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग करें। प्राथमिक विद्यालय कमालपुर, वि0क्षे0- बदलापुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 124 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 50 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति अत्यन्त कम पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पायी गयी, जिससे परिलक्षित होता है कि विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक/शिक्षामित्र द्वारा विभागीय आदेशों व विहित प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप शैक्षणिक कार्य नहीं किया जा रहा है। विद्यालय प्रांगण व शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 135 छात्रों के सापेक्ष 119 छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ था। विद्यालय को शासन द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रुपए के सापेक्ष सम्पूर्ण उपभोग धनराशि की आय-व्यय पंजिका, बिल-बाउचर रसीद व स्टाक पंजिका आदि अवलोकित नहीं करायी जा सकी। विद्यालय मे खेलकूद सामग्री व चहक किट का उपयोग किया जा रहा पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत कर निर्देशित किया गया कि निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को 07 दिवस मे पूर्ण कर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें। साथ ही साथ समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि “सर्व शिक्षा अभियान" के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर "समुदाय आधारित पद्धति" का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा- विद्यालय प्रबंध समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे छात्र नामांकन , उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- डी0बी0टी0, नैट की तैयारी आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग करें। कम्पोजिट विद्यालय खरौना, वि0क्षे0- करंजाकला के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक प्रणव मिश्रा दिनांक 09.09.2023 को आकस्मिक अवकाश पर थे। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 256 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 148 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति अत्यन्त कम पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पायी गयी, जिससे परिलक्षित होता है कि विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक/शिक्षामित्र द्वारा विभागीय आदेशों व विहित प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप शैक्षणिक कार्य नहीं किया जा रहा है। विद्यालय प्रांगण व शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 285 छात्रों के सापेक्ष 260 छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ था। विद्यालय को शासन द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 75000 रुपए के सापेक्ष सम्पूर्ण उपभोग धनराशि की आय-व्यय पंजिका, बिल-बाउचर रसीद व स्टाक पंजिका आदि अवलोकित नहीं करायी जा सकी। विद्यालय मे खेलकूद सामग्री,चहक किट, विज्ञान किट आदि का उपयोग किया जा रहा पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत कर निर्देशित किया गया कि निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को 07 दिवस मे पूर्ण कर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें साथ ही साथ समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि “सर्व शिक्षा अभियान" के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर "समुदाय आधारित पद्धति" का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा- विद्यालय प्रबंध समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे छात्र नामांकन , उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- डी0बी0टी0, नैट की तैयारी आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग करें।

Related

जौनपुर 7929431589469773047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item