डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के जनपद आगमन को लेकर बनी रणनीति

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयामों की हुई बैठक

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के जनपद आगमन को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयामों की सम्मिलित योजना बैठक हुई। यह बैठक नगर के बालिका शिक्षा सदन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पक्का पोखरा हुसेनाबाद के प्रांगण में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद एवं संचालन चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अहिप ने किया। भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम दिसम्बर माह में हरिद्वार में आयोजित विराट हिन्दू महासम्मेलन एवं धर्म रक्षा निधि अर्पण पर चर्चा हुई। साथ ही सदस्यता अभियान पर जोर देते हुये डा. तोगड़िया के जनपद आगमन को लेकर कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित तरुण शुक्ला प्रान्तीय महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद काशी प्रान्त ने बताया कि संघे शक्ति कलयुग की कहावत ध्रुसत्य है। विभिन्न मानसिकता, सोच, जाति, पंथ होने के बावजूद भी जहां धर्म एवं राष्ट्रहित की बात हो, वहां एकजुट हो जाना ही हमें सनातनी हिन्दू होने का गौरव प्राप्त होता है। आज जहां धर्म, संस्कृति, राष्ट्र हित की बात आती है, वहां पूरे भारतवर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल अग्रिम पंक्ति में रहता है। आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में अहिप द्वारा कई सामाजिक और रचनात्मक कार्य करता रहता है। उसके लिये हमारे प्रेरणास्रोत राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के मार्गदर्शन में पूरे भारतवर्ष में कार्य चलता रहता है। जनपद के सभी तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक जहां अभी समितियां का गठन न हुआ हो, वहां समितियों का गठन हो और कार्य किया जाय।
इसी क्रम में डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी संगठन के कार्यकर्ता है जिसे राष्ट्र धर्म संस्कृति की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि यहां हर कोई अपने मन अथवा विचार से कार्य करे। यह अनुशासित संगठन है। संगठन के अपने कुछ सिद्धांत होते हैं। हमें उसी अनुरूप कार्य करना चाहिये। अभी जितने कार्यक्रम आये हैं, उसे बड़ी लगन मेहनत और ईमानदारी से पूरा करने का संकल्प लेकर करें। साथ ही लोगों को संगठित करने का सार्थक प्रयास किया जाय।
बैठक में राकेश श्रीवास्तव विभागध्यक्ष, रमेश मिश्रा उपाध्यक्ष, आजाद शुक्ल जिला मंत्री अहिप, चन्दन तिवारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विवेक उपाध्याय, प्रशान्त अग्रहरि जिला उपाध्यक्ष, जितेन्द्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला मंत्री, राबद, विद्या निवास मिश्र जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, सुधीर कुमार जिला मंत्री, रामजी जायसवाल विभाग उपाध्यक्ष, चन्द्रभूषण द्विवेदी विभाग उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, गोविन्द कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 7924665748044272568

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item