किसान दिवस पर डीएम ने सुनीं किसानों की समस्याएं

 

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय। किसानों से अपील किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में हर गांव में कैम्प लग रहे हैं। सरकार की योजनाओं का संतृप्तिकरण किया जा रहा है। जिनका पीएम किसान सम्मान निधि का किस्त नहीं आ रहा है, वे कैम्प में जाकर अपना डाटा सही करवाकर लाभान्वित हो तथा उज्जवला योजना, पेंशन योजना अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, पशुओं के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सभी किसानों से टीका लगवाने के लिए अपील भी किया। जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह ने एकीकृत बागवानी, मशरूम यूनिट, शहद और मधुमक्खी पालन से सम्बंधित जानकारी देते हुये ड्रिप, स्प्रिंकलर और नैनो यूरिया के लाभ के बारे में जानकारी दिया। साथ ही किसानों को फूलों की खेती, मशरूम की खेती, शहद की खेती करने का सुझाव दिया। डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक ने बताया कि जनपद में 1 नवम्बर से धान की खरीद की जा रही है। कुल 153 धान क्रय केंद्र बनाए गए। धान के किसानों को 48 घण्टे में भुगतान किया जा रहा है। जिन किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है, ऐसे किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें। आगामी 29 फरवरी 2024 तक खरीद की जाएगी। रजिस्ट्रेशन हेतु खतौनी, आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन की प्रति की आवश्यकता होगी। जनपद के किसानों भाई धान क्रय के सम्बन्ध में 7065660760 नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि यूरिया के लिए 17000 एमटी का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 50 प्रतिशत उपलब्ध है। 2 से 3 दिन में समिति को भेज दे जाएगी। जनपद में पर्याप्त उपलब्ध है। नैनो यूरिया भी समिति पर उपलब्ध है। खुद तो जागरूक हो और अन्य को भी प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई, डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव, जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7733514705643478281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item