सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत पिलाई गई दवा

जौनपुर। रविवार को पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के कम्पोजिट विद्यालय परिसर में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 87 बच्चों को पोलियों की ड्राप गांव की आशा बहुओं के द्वारा पिलाई गई। दोपहर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज पांडेय ने बामी के बूथ का निरीक्षण भी किया। आज के अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। पल्स पोलियों अभियान का यह इस वर्ष का दूसरा चरण था।पहला चरण मई माह में आयोजित किया गया था।
रविवार को बूथ पर दवा पिलाने के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता डोर टू डोर भ्रमण करके पूर्व-निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार गांव के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगे।
आपको बताते चलें कि जनपद  में वर्ष 2007 से एवं पूरे देश में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया है लेकिन पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में इक्का-दुक्का मामले मिलने से अभी भी भारत  में एहतियातन यह अभियान जारी है।

Related

जौनपुर 8957137968591662464

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item