उमेश यादव प्रवक्ता के लिये चयनित

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी उमेश यादव ने प्राइमरी न जूनियर, बल्कि सीधे बिहार प्रवक्ता में ली नौकरी। उमेश निगोह में प्राइवेट कोचिंग पढ़ाकर सफलता प्राप्त कर ली। उनके चयन से परिजनों, शिक्षकों, शुभचिंतकों, क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। परिजनों के अनुसार शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे उमेश यादव हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा जानकी रामपाल भन्नौर से प्राप्त करने के बाद बीएससी पीजी कॉलेज मडियाहूं एवं एमएससी टीडी कॉलेज जौनपुर, बीएड श्रीराम महाविद्यालय आदमपुर से करके प्रवक्ता की तैयारी करते रहे। साथ ही निगोह के एक कोचिंग प्राइवेट पढ़ाकर अपना जीवन यापन करते रहे। संघर्ष से भरे इस जीवन में अपनी तैयारी को जारी रखा। उमेश दो भाइयों में छोटे हैं। बड़े भाई मुंबई के प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनकी माता जी गृहणी हैं। हजारों विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल का प्रतीक बने उमेश सफलता प्राप्त करते ही इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, साथी शिक्षकों को दिया। बधाई देने के क्रम में राकेश, सुनील, हरिशंकर, अनिल, लक्ष्मीशंकर, अनिल, सचिन, जितेंद्र, शिवलाल, इमरान, कैलाश, मनोज, धर्मेंद्र, मुकेश, आकाश, अमित, शैलेश, राजकुमार, सुनील, सुरेंद्र आदि रहे।

Related

जौनपुर 4297264216873456187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item