महिला महाविद्यालय में दिलायी गयी मतदाता जागरुकता की शपथ

शाहगंज, जौनपुर। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं के साथ बैठक कर उन्हें मतदाता जागरुकता के लिए प्रेरित किया जहां प्राचार्य डाॅ. नूर तलत ने छात्राओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि 1 जनवरी 2024 को जिन छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्प भी तैयार किया गया है। उक्त एप पर जाकर फार्म 6 एवं फार्म 8 को भरकर मतदाता सूची में अपना नाम स्वयं जोड़ सकते हैं और नाम में संशोधन भी कर सकते हैं।

उपजिलाधिकारी ने छात्राओं को अपने आसपास के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और लोगों को इसके लिए जागरूक करने की अपील की। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. नूर तलत ने मतदाता जागरूकता के लिए छात्राओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. मोती चंद यादव, प्रो. संजय कुमार, प्रो. अजय शुक्ला, प्रो. रमेश चंद, प्रो. ओम प्रकाश वर्मा, डाॅ. सर्वजीत सिंह, डाॅ. रवि प्रकाश, डाॅ. पूजा गुप्ता, डाॅ, अमृता बरनवाल, डाॅ. अनिमेश श्रीवास्तव, डाॅ. आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1886405859541625716

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item