दो अलग-अलग घटनाओं से सहम उठे ग्रामीण

आये दिन घटित हो रहे आपराधिक घटनाओं से ग्रामीण चिंतित

सुजानगंज, जौनपुर। अभी सुजानगंज के नरहरपुर गांव के ग्राम पंचायत पर हुई चोरी का खुलासा हुआ नहीं कि नरहरपुर के गांव में दो अलग-अलग आपराधिक घटनाओं ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरहरपुर निवासी डा. विजय चौबे ने थाने में एक नामजद तथा दो अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ तहरीर देते बताया कि आरोपी कई दिनों से मुझे मारने की तथा मेरे संपत्ति को जलाने की धमकी देता रहता था जिसको हम नजरअंदाज करते गए परंतु आज बीती रात तकरीबन 11:30 बजे आरोपी तथा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और मेरे घर तथा संपत्ति को जलाने की कुचेष्टा के साथ मेरे घर पर रखे दो पराली के गजहर में आग लगा दिया। उसको देखते ही कुत्तों ने भौंका तो मैं बाहर उठकर देखा तो मेरे के सामने आग लगी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं नरहरपुर निवासी पवन हरिजन ने थाने में एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुये बताया कि आरोपी ने मेरे घर में रखे 60000 के आभूषण 4000 नगद जो एक बैग में रखा हुआ था, को चुरा लिया। उसको देखते ज्यों ही घर वालों ने शोर मचाया तो वह अपने साथियों के साथ एक बाइक पर सवार होकर भाग गया। गौरतलब बात है कि दोनों जगह पर हुई इस आपराधिक घटना में एक ही आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई है तथा आरोपी का थाने में पहले से ही आपराधिक रेकार्ड दर्ज हैं। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने दोनों तहरीरों को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश देते हुए बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

जौनपुर 9179935062890531478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item