स्टाल लगाकर ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकास खण्ड सिकरारा की ग्राम पंचायत फूलपुर, उतरेजपुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत हीरापुर, कोतवालपुर, केराकत की ग्राम पंचायत रतनुपुर, जमुआ, डोभी की ग्राम पंचायत मुरखा, परिहर, रामनगर की ग्राम पंचायत टेकारडीह, गुतवन, बरसठी की ग्राम पंचायत गोपालपुर (प.), पुरेसवां, मछलीशहर की ग्राम पंचायत जुड़ऊपुर, करौंदा, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत हैदरेपुर, कबीरपुर, महराजगंज की ग्राम पंचायत संवसा, गौरा, बदलापुर के ग्राम पंचायत सिंघावल, लच्छीपट्टी, सुईथाकला की ग्राम पंचायत पूराअसालत खॉ, कम्मरपुर, शाहगंज की ग्राम पंचायत चकराज सहावे एवं सिणाई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार के साथ ही आज स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। ड्रोन से नैनो यूरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। इसी क्रम में सहकारिता, कृषि, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

जौनपुर 7990534500984651737

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item