वाराणसी ने गाजीपुर को रोमांचक मैच में 23-21 से हराकर जीत दर्ज की

जौनपुर। 50 वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में वाराणसी ने गाजीपुर को रोमांचक मैच में 23~21 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।जौनपुर एवं भदोही को तीसरा स्थान मिला । 

आर डी वी हाई स्कूल शिक्षण संस्थान मोकलपुर बाजार के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्याम सिंह यादव एवं लकी यादव विधायक तथा अध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रहे सांसद ने कहा की खेल से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। विजेता ,उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लकी यादव ने कबड्डी के विकास हेतु खिलाडिय़ों को हर सुविधा उपलब्ध कराने एवं अगले वर्ष उत्तर प्रदेश के सभी प्रो कबड्डी खिलाडिय़ों की मौजूदगी में सुपर लीग कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन श्री राम महा विद्यालय आदमपुर में कराने का उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह को आश्वासन दिया।

सेमी फ़ाइनल में वाराणसी ने भदोही को तथा जौनपुर ने प्रतापगढ़ को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया।
विशिष्ट अतिथि भोला नाथ कन्नौजिया डी डी ओ प्रयागराज रहे।  प्रतियोगिता के संयोजक रवि चन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रहे इस अवसर पर पर डा. अभय प्रताप सिंह ने भी अलग से खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। समापन अवसर पर भारतीय कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव विनय कुमार यादव,अरविन्द कुमार शुक्ल, छोटेलाल विश्वकर्मा, रजनीश जायसवाल, अता उल्ला खान, जाहिद खान, शहजाद, प्रतीत पांडेय योगेश मिश्रा मनोज कुमार यादव, रणजीत यादव रमेश चंद्र यादव, अमित कुमार सिंह, सुबास चन्द्र सिंह नामवर सिंह प्रवीण पाण्डेय महेन्द्र कन्नौजिया डा रामजीत यादव भी मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6598325518820543845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item