कार्ययोजना ई-रिक्शा रूट का हुआ निर्धारण

जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी द्वारा कमेटी गठित की गयी जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात शामिल किये गये। उपरोक्त द्वारा जनपद में सुचारू यातायात व्यवस्था, सुव्यवस्थित ढंग से ई-रिक्शा संचालन तथा सड़क पर जाम की स्थिति आदि के संदर्भ में नगर पालिका परिषद क्षेत्र जौनपुर में ई-रिक्शा संचालन हेतु व्यापक विचार-विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार किया गया।

बताया गया कि ई-रिक्शा रूट का निर्धारण हेतु प्रोफार्मा का वितरण एवं प्रचार प्रसार का समय 10 जनवरी तक होगा। फार्म भरकर जमा/आवेदन करने की तिथि 5 जनवरी तक रहेगा। फार्म का विवरण चेक कर कमेटी द्वारा परीक्षण 15 से 25 जनवरी तक किया जायेगा। नगर के मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में 26 जनवरी से प्रतिदिन 200 ई-रिक्शा का रोड नंबर आवंटन जरिये लॉटरी किया जायेगा। ई-रिक्शा की अधिकता के कारण सिर्फ नगर पालिका परिषद, क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति ही आवेदन के पात्र होंगे। निर्धारित प्रारूप पर वाहन स्वामी/चालक से ही आवेदन लिया जायेगा। आवेदन करते समय निर्धारित प्रारुप/फार्म में अंकित वाहन से संबन्धित सभी प्रपत्र को संलंग्नक करना अनिवार्य है। साथ ही पूर्व के आवंटित सभी रूट नंबर समाप्त माने जाएंगे।

Related

जौनपुर 4200672044620439970

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item